Monday, 29 April 2019

उनकी खुशियों में गम छुपा होता है

बड़े क़दमों से आसामान में देखते हुए
जो वो लगें की सारा ज़माना जीत लिया 
ज़रा daalo उनकी आँखों में आँखें 
उनकी खुशियों में गम छुपा होता है| 

कमीज में सिलवटें पड़ती न सही,
पसीने में मेंहनत की बदबू न सही 
गाड़ियों में शान से बैठे हों जरूर 
उनकी मुस्कान में कहीं एक दर्द छुपा होता है|