बड़े क़दमों से आसामान में देखते हुए
जो वो लगें की सारा ज़माना जीत लिया
ज़रा daalo उनकी आँखों में आँखें
उनकी खुशियों में गम छुपा होता है|
कमीज में सिलवटें पड़ती न सही,
पसीने में मेंहनत की बदबू न सही
गाड़ियों में शान से बैठे हों जरूर
उनकी मुस्कान में कहीं एक दर्द छुपा होता है|